What is Rajasthan SSO ID and how to create it? अभी हाल ही में राजस्थान सरकार ने अपने प्रदेश के नागरिकों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए और उसमें आवेदन करने के लिए राजस्थान एसएसओ आईडी का निर्माण किया है और आप बिना इस आईडी में पंजीकृत हुए, किसी भी सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आसानी से आवेदन नहीं दे पाएंगे। अगर आप भी जानना चाहते हैं, कि आखिर राजस्थान एसएसओ आईडी क्या है और इसमें अपना अकाउंट किस प्रकार से बनाए? तो आज का यह लेख आपके इन्हीं सवालों के जवाब के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।
राजस्थान एसएसओ आईडी क्या है?
दोस्तों राजस्थान की राज्य सरकार अपने प्रदेश के नागरिकों के हित के लिए सभी प्रकार के आवश्यक कदम निरंतर रूप से उठाती आ रही है। अब सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है और उन्होंने राजस्थान एसएसओ आईडी का निर्माण किया है।
आपको एक बार सबसे पहले अपना अकाउंट एसएसओ आईडी में बनाना होगा और फिर आप सिर्फ इस एक अकाउंट के जरिए सभी प्रकार की सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। राजस्थान एसएसओ आईडी में अकाउंट बनाते समय आपको अपने सभी प्रकार के दस्तावेजों को यहां पर अपलोड करना होता है।
पोर्टल पर आप पूरे दस्तावेज को अपलोड कर सकते हैं, जैसे जमीनी कागजात, आपका आईडी कार्ड, आपका राशन कार्ड, आपका आय, जाति प्रमाण पत्र और भी बहुत कुछ जो भी एक योजना और अन्य चीजों के आवेदन में सहायक है, वह सभी दस्तावेज आपको यहां पर अपलोड करने होंगे।
आप इस अकेले पोर्टल से यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए सभी प्रकार की योजनाओं और अन्य चीजों में बेहद आसानी से आवेदन कर सकते हैं और सभी प्रकार के दस्तावेज भी आपको इसी में अटैच मिल जाएंगे और आपको एक-एक करके आवेदन करने के दौरान दस्तावेजों को अपलोड भी नहीं करना होगा।
राजस्थान सरकार ने सभी प्रकार की योजनाओं और अन्य आवेदन संबंधित लाभों को प्राप्त करने के लिए इस पोर्टल की आईडी को आवेदकों के लिए अनिवार्य कर दिया है और कोई भी आवेदक किसी भी प्रकार की योजना और अन्य चीजों में इस पोर्टल में पंजीकृत होकर आवेदन कर सकता है अन्यथा उसे सरकारी व अन्य योजनाओं के लाभों से वंचित किया जा सकता है।
राजस्थान एसएसओ आईडी का फुल फॉर्म क्या है? (Full Form of Rajasthan SSO ID in Hindi)
दोस्तों अब तक हमने राजस्थान एसएसओ आईडी क्या है, इस विषय पर जानकारी को तो समझ लिया है, लेकिन अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर राजस्थान एसएसओ आईडी का फुल फॉर्म क्या है और इसे किस नाम से पुकारते हैं? तो दोस्तों आपको हम बता दें कि राजस्थान एसएसओ आईडी का फुल फॉर्म (Single Sign on Identification) है।
राजस्थान एसएसओ आईडी में अकाउंट बनाने के लिए हमें किन–किन प्रकार के दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? (Documents required for Rajasthan SSO ID)
एसएसओ आईडी बनाने के लिए हमें कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी और बिना उन दस्तावेजों कि हम एसएसओ आईडी में खुद को पंजीकृत नहीं कर पाएंगे तो चलिए जानते हैं, कि एसएसओ आईडी बनाने के लिए कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज हैं?
- राजस्थान जन आधार
- भामाशाह कार्ड
- आधिकारिक फेसबुक का खाता
- गूगल की ईमेल आईडी
राजस्थान एसएसओ आईडी में अकाउंट कैसे बनाएं?
दोस्तों हमने अब तक राजस्थान एसएसओ आईडी के बारे में कुछ विशेष जानकारियां हासिल की हैं। अब आगे चलिए जानते हैं कि आखिर किस प्रकार से हम राजस्थान एसएसओ आईडी में अपना खाता बना सकते हैं। राजस्थान एसएसओ आईडी में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया क्या है, इसके लिए नीचे बताए गए आसान स्टेप को फॉलो करें।
- सर्वप्रथम हमें इसके आधिकारिक पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर जाना होगा और इसके होम पेज को ओपन कर लेना होगा।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाने के पश्चात आपको यहां पर दो विकल्प दिखाई देंगे पहला विकल्प आपको “लॉगिन” और दूसरा “रजिस्ट्रेशन” का दिखाई देगा।
- अब यहां पर हमें अपना नया अकाउंट बनाना है, तो हमें “रजिस्ट्रेशन” नामक विकल्प पर क्लिक करना होगा और फिर आपके सामने एक नया इंटरफेस खुलकर आएगा।
- अब इसमें आप जिस भी माध्यम से अकाउंट बनाना चाहते हैं, उस माध्यम का आपको चुनाव करना होगा।
- अब अकाउंट का चयन करने के पश्चात आपके सामने एक साधारण फॉर्म फुल कर आएगा और इसमें आपसे संबंधित कुछ जानकारियां पूछी जाएंगी।
- यहां पर आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड सेट करना होगा।
- इस प्रकार से आपकी एसएसओ आईडी बन जाएगी और फिर एसएसओ आईडी बनने की जानकारी आपके मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेज दी जाएगी।
राजस्थान एसएसओ आईडी में लॉगिन करने की प्रक्रिया क्या है? (How to login in Rajasthan SSO ID)
अगर आपने राजस्थान एसएसओ आईडी में अपना सफलतापूर्वक अकाउंट बना लिया है और आप फिर इसमें लॉगइन करना चाहते हैं, परंतु आपको लॉग इन करने की जानकारी नहीं पता है, तो दोस्तों नीचे आप राजस्थान एसएसओ आईडी में कैसे लॉगिन करें? इस विषय पर स्टेप बाय स्टेप जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।
- सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है और इसके होम पेज को ओपन कर लेना है।
- अब आपको होम पेज पर ही “लॉगिन” एक विकल्प दिखाई देगा और आपको इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने एक नया इंटरफ़ेस खुलकर आएगा और यहां पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड डालने की जानकारी को दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।
- अब आपने एसएसओ आईडी बनाते समय जो भी यूजर नेम और पासवर्ड सेट किया हो उसी यूजर नेम और पासवर्ड को आपको यहां पर दर्ज करना होगा।
- यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपको अंतिम में अपना कैप्चा कोड दर्ज करना है और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर देना है।
- इतनी प्रक्रिया करने के पश्चात आप बड़ी ही आसानी से एसएसओ आईडी में अपना लॉगिन कर लेंगे और आप इस्तेमाल कर पाएंगे।
राजस्थान एसएसओ आईडी पर कौन–कौन सी सुविधाएं मिलेंगी? (Features of Rajasthan SSO ID in Hindi)
यहां पर आपको अपनी आईडी बनाने के बाद बहुत सारे लाभ मिलने वाले हैं और आप उन बेनिफिट्स को अपने घर बैठे ही सिर्फ एक यूजरनेम और पासवर्ड के जरिए इस्तेमाल कर पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कि आपको राजस्थान एसएसओ आईडी में कौन-कौन सी सुविधाएं प्राप्त होंगी जो निम्नलिखित हैं।
- भामाशाह कार्ड (Bhamashah Card)
- कारीगर पंजीकरण (Artisan Reg)
- व्यवसाय के लिए पंजीकरण (Business Registration)
- डिजिटल आगंतुक रजिस्टर (Digital Visitor Register)
- ई-सखी (E-Sakhi)
- ई-लर्निंग (E-learning)
- ई-मित्र (E-Mitra)
- ईमित्र रिपोर्ट्स (E-Mitra Report)
- ई-बाजार (E-Bazaar)
- ई-देवस्थान (E-Devasthan)
- रोजगार (Employment)
- बैंक पत्राचार (Bank correspondence)
- DCO (Drug Control Organisation)
- वन और वन्य जीवन (Forest and Wildlife)
- आई आई टी (ITI)
- नौकरी (Job)
- GST home portal
- एलएसजी (भूमि उपयोग का परिवर्तन) LSG (Change of Land Use)
- शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन (SSO ID for Arms Licence)
- IFMS-RajSSP
- नौकरी मेला (Job Fair)
राजस्थान एसएसओ आईडी के फायदे (Benefits of Rajasthan SSO ID in Hindi)
राजस्थान एसएसओ आईडी बनाने के बहुत सारे फायदे और उन सारे फायदों को आप घर बैठे ही आसानी से प्राप्त कर पाएंगे और आप का सबसे बड़ा फायदा किसी भी योजना या फिर अन्य चीजों का लाभ प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना और आपका पूरा समय बच जाएगा और आप उस योजना के लिए घर बैठे ही आवेदन कर पाएंगे।
निष्कर्ष :-
आज के इस लेख में हमने आप सभी लोगों को राजस्थान एसएसओ आईडी क्या है और इसे कैसे बनाएं? इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान की है। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने मित्र जन और परिवारजनों के साथ अवश्य साझा करें और साथ ही में यदि इस संबंध में कोई सवाल या फिर सुझाव है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।